सट्टे बाज को नही है पुलिस का डर, पैसा नहीं देने पर देता है धमकी, कहता है – आईजी, एसपी भी नही बचा सकते

by Kakajee News

रायगढ़. जिले क्रिकेट सट्टा ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है, कई आत्महत्या कर चुके तो कइयों ने शहर और जिला ही छोड़ दिया। पुलिस भी कार्रवाई करती है इन्हें पकड़ती है लेकिन इनका रसूख इतना है कि वे सरेआम सट्टे का पैसा मांगते हैं और नहीं देने पर उठा लेने की धमकी देते है। उन्हें न पुलिस की परवाह है न कानून की। शहरों से पैर फैलाता हुआ यह बुराई अब आदिवासी इलाकों में भी पैर पसार रहा है।


मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ का है जहां से एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक सट्टेबाज एक व्यक्ति को सट्टे का पैसा नहीं देने पर उठा लेने की धमकी दे रहा है। उसे इस बात की भी फिक्र नहीं है कि पुलिस उसपर कार्रवाई कर सकती है। फोन में वह बेखौफ यह बोलता दिखता है कि तुम चाहे आईजी, एसपी किसी के पास चले जाओ तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।
धरमजयगढ़ के जिस सट्टेबाज का ऑडियो वायरल हो रहा है वह धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा क्षेत्र का बड़ा सट्टा खाईवाल बताया जा रहा है। उसके कई ऑडियो उनदंकप.बवउ के पास मौजूद है जिसमें वह क्रिकेट का पैसा मांगता सुनाई दे रहा है। वह यह भी कह रहा है कि यदि पैसा नहीं मिला तो वह अपने स्तर पर उठवा लेगा।


इस मामले में जब हमने धरमजयगढ़ एसडीओपी से बात की तो उन्होंने कहा कि वे ऑडियो की जांच करेंगे, उनके पास ऑडियो नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पीड़ित व्यक्ति आता है तो उसकी ओर से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment