आधी रात जंगली हाथियों ने गांव में दी दस्तक, मकानों को तोड़ा, घर में रखे अनाज को किया चट, तीन मवेशी की भी ली जान….

by Kakajee News

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाते हुए किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के अलावा दो घरों के अलावा तीन मवेशियों को मौत के घाट उतारा है। हाथियों के दहशत से गांव के ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई।

इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम हरदेवा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल में से तकरीबन 30 हाथी बीती रात्रि लगभग 11 बजे हरदेवा गांव में दस्तक देते हुए जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथियों ने यहां रहने वाले दो किसानों के घरों को तोड़ दिया। साथ ही साथ घर के बाहर बंधे तीन मवेशियों को भी हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मृत मवेशियों में एक बैल व दो बछड़े शामिल है। इसके बावजूद जंगली हाथियों का उत्पात कम नही हुआ। जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण के घर में रखे चावल व अन्य खाद्य सामग्री को चट कर दिया।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी अपने-अपने घरों सो रहे थे इसी बीच रात करीब 11 बजे अचानक जंगली हाथियों का दल गांव पहुंचा और मकानों तोड़ते ही उनकी नींद खुल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव से भागकर अपनी जान बचाई। जंगली हाथियों का दल उत्पात मचाने के बाद वापस जंगल की ओर चला गया। जंगली हाथियों के उत्पात की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जंगली हाथियों की निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 18 हाथी सेमहरा और गाड़ा गोड़ा के बीच जंगल में विचरण कर रहे है। केंदई रेंज में सूरजपुर जिले से आए 11 हाथी लौट चुके है।

Related Posts