रायगढ़. नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की पदस्थापना के बाद अपराधियों की पकड़ धकड़ तेज हो गई हैं और छोटे से लेकर बड़े अपराध करने वाले अपराधी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जल्द ही पकड़ में भी आ रहे हैं और इसको लेकर अब जिले में जनता को भी लगने लगा है कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों पर लगाम लग सकेगी।
जूटमिल पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दिन पहले 22 जुलाई को जूटमिल के ट्रांसपोर्टनगर से चोरी हुई बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से पीड़ित आवेदक ने कल ही पुलिस चौकी में अपनी बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अब इस बाईक चोर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी की बाईक बरामद करने के साथ-साथ अन्य मामलों की भी पूछताछ शुरू कर दी हैं पुलिस के अनुसार इस चोर से और भी बाईक चोरी का खुलासा हो सकता है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 22 जुलाई को पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्टकर्ता शशि चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी कलमी थाना कोतरारोड़ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक आर.एस. नेताम को शशि चौहान उसकी ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड से उसकी नई बाइक की चोरी हो जाना बताया। चौकी प्रभारी द्वारा चौकी के प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक प्रकाश गिरी, रामनाथ बनर्जी को बस स्टैंड आसपास पूछताछ कर बाइक एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी का निर्देश दिये। चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड की ओर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ किये, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सावित्रीनगर अम्बेडकर आवास से रहने वाला राहुल गोड़ नई सीडी डिलक्स बाइक लेकर घूम रहा है। जूटमिल पुलिस राहुल गोड को तलब कर कड़ी पूछताछ किए तो राहुल गोंड बस स्टैंड के पास से बाइक चोरी करना कबूल किया, जिससे चोरी की मोटर सायकल बरामद कर आरोपी राहुल गोड़ पिता चक्रधर गोंड उम्र 21 साल निवासी सावित्रीनगर अम्बेडकर आवास जूटमिल थाना कोतवाली को धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।