जिला क्रिकेट संघ द्वारा टी 20 के सीनियर टीम की घोषणा कर दी गई है जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि राजधानी में होने वाले टी 20 टूर्नामेंट के लिए है जो इस प्रकार है।
1रवि सिंह कप्तान,2सचिन3अमित कुंवर4सुरज आचार्या5करण महेश6राहुल सिदार7आसिफ खान उप कप्तान8अभिजीत साहू9कपिल दास10नीलेश तिवारी11चंद्रकांत12कृतिक शर्मा13 लव्यम राजपूत14विनय साहू15चिराग सिंह। साथ ही स्टैंड बाय के लिए खिलाड़ी चयन किया गया है उसमें अजहरुल,राहुल नायक,अनुराग पटेल,विकास द्विवेदी,देवेंद्र भोजवानी।सभी चयनित खिलाडियों को संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, जफरुल्लाह सिद्दीकी, महेंद्र साव, महेश्वर मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, निक्की गुप्ता, राजा गोरख, महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, सानू भयानि, स्टेट अंपायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनायें दी है।
हुए 10 अभ्यास मैच, मिला पुरा मौका
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सीनियर टीम के ट्रायल पश्चात 30करीब खिलाडियों को लिया गया था जिनको टीम चयन पूर्व 10 अभ्यास मैच करवाए गए जिसके कारण सभी को पर्याप्त मौका मिला। उसमें प्रर्दशन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। सभी ने उम्मीद जताई है कि टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी।
