सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह से मुलाकात कर खाद् की समस्या को लेकर अवगत कराया और कहा कि वर्तमान में खेती किसानी के दिन शुरू हो गए हैं और किसानों को तत्काल खाद्य की आवश्यकता है लेकिन कहीं भी खाद् उपलब्ध नहीं है जिससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर है साथ ही किसान भाई बाजारों में ऊंचे दामों में खाद खरीदने को मजबूर है इस बेतहाशा महंगाई के दौर में किसानों के लिए खेती किसानी भी महंगी हो चुकी है ऐसे में समितियों से खाद ना मिल पाने से किसानों में हताशा देखी जा रही है अतः अन्नदाताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल खाद उपलब्ध कराने जिला कलेक्टर से मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि समितियों में तत्काल खाद भेजी जाए जिससे कि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो ।