डेस्क न्यूज काका जी।। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने लगाए जाने वाले लॉकडाउन का अब यहां के रहवासी अब विरोध करने लगे और वे सड़क पर उतरकर पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लंबे समय से लागू लॉकडाउन को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। विकटोरिया पार्क और ऑनटो ब्रोडवे पर बड़ी तादाद एकत्रित होकर लोग लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लॉकडाउन के विरोध में लोगों ने पैदल मार्च भी निकाला। लोगों ने सरकार से लॉकडाउन खत्म करने की मांग की।
इस लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि सिडनी में लॉकडाउन का विरोधी प्रदर्शन सुपरस्प्रेडर की घटना बन रही है। लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
परेशान हो रहे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पार्क के पास बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर पाबंदियों का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से वह घरों में कैद होकर परेशान हो गए हैं। सरकार लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से खत्म करे और लोग घरों से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र हों।
