रायगढ़. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार व रायगढ़ जिलाध्यक्ष राजेश सिंह की अनुशंसा पर अनिरूद्ध गिरी को महासचिव के पद पर मनोनित किया गया है। युवाओं में अनिरूद्ध की अच्छी खासी पकड़ है, इस नियुक्ति से इंटक को आने वाले दिनों में इसका फायदा अवश्य मिलेगा।
अनिरूद्ध गिरी उत्तम मेमारियल कालेज चुनाव मंे ऐतिहासिक वोटों से जीतकर अध्यक्ष बने थे, जिसके बाद उनके कार्य को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के महासचिव पद से नवाजा गया है। आने वाले दिनों में इंटक को इसका लाभ मिलना तय है।

अनिरूद्ध गिरी का कहना था कि क्षेत्र के उद्योगों में युवा बेरोजगारों को नौकरी दिलाने की पहल करना उनका प्रथम लक्ष्य होगा। कंपनी में कार्यरत किसी श्री श्रमिकों के साथ हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही पावर प्लांटों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा के अभाव में लगातार हो रही दुर्घनाओं में मौत के संबंध में अधिकारियों को लापरवाही नही बरतने हिदायद दी गई है। अनिरूद्ध गिरी के महासचिव बनने से उनके साथियों में हर्ष व्याप्त है।
