मुंबई । सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से शहरवासियों को मुक्ति दिलाने के लिए अब सड़कों पर वाहन चेकिंग नहीं की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब सड़कों पर वाहनों को रोककर चालकों से दस्तावेज संबंधी पूछताछ नहीं कर सकते। हालांकि, पुलिस आयुक्त ने इस आदेश में कहा है कि ट्रैफिक पुलिस को विशेष परिस्थिति में या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में दोषी वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी जांच या नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने का अधिकार होगा।