245
भिंड। कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से बड़ा हादसा हो गया। चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि खराब मोटर सुधारने के लिए तीन कर्मचारी कुएं में उतरने थे। इस दौरान कुएं में जहरीली गैस के रिसाव होने से तीनों की मौत हो गई।
अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव का मामला है। लोगों की सूचना के बाद तीनों के शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
