30
रायगढ़ :- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम जी के देवलोक गमन के समाचार को अत्यंत दुःखद बताते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा उनका संपूर्ण जीवन समाज तथा राष्ट्र की सेवा, संगठन के कार्य तथा अनुशासन के आदर्शों को जीने में समर्पित रहा। उन्होंने अपने कार्य, विचार और व्यवहार से असंख्य स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया। उनके पदचिन्ह सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
