ओपी चौधरी के गृह ग्राम बायंग में विष्णु देव साय का आगमन

by Kakajee News

रायगढ़ आगमन के दौरान आज सूबे के मुखिया विष्णु देव साय का आगमन विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह ग्राम बायंग हुआ। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इन अवसर की तस्वीरें सोशल मंच पर साझा करते हुए लिखा पिताजी के संस्कार और धरती की सुगंध ने बचपन से ही मेरे हृदय में खेती और हरियाली के प्रति गहरा प्रेम अंकित कर दिया। यही वजह है कि आज भी मैं खेती-किसानी को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानता हूँ। आज मेरे लिए गर्व और आत्मीयता का दिन रहा, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन मेरी बाड़ी में हुआ उन्होंने मेरे प्रयासों को देखा और मेरी पूजनीय माता जी से स्नेहपूर्ण भेंट की। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान की गई सराहना और प्रोत्साहन मेरे लिए केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि अपने कार्य और जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का एक नवीन संकल्प भी है।इस दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव , माननीय मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी की मौजूदगी भी रही

Related Posts

Leave a Comment