सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान डीआरजी,सीएएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, बम सहित नक्सल सामान किया बरामद

by Kakajee News

धमतरी। धमतरी जिले की नगरी डीआरजी,सीएएफ खल्लारी टीम द्वारा नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है।जहां माओवादियों द्वारा डंप किया बम सहित नक्सल सामान किया बरामद गया है।बताया गया कि एसपी नव पदस्त सूरज सिंह परिहार द्वारा नक्सल विरोधी नक्सल सर्चिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया था।जिसपर आज एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में जिला धमतरी के नगरी डीआरजी एवं सीएएफ खल्लारी की टीम सर्चिंग आपरेशन पर थाना खल्लारी के चमेन्दा,साल्हेभाट क्षेत्र मेंं रवाना हुई थी।
इसी दौरान सुबह लगभग 8 बजे चमेंदा /साल्हेभाट के बीच जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किया गया- 03 नग कुकर बम, 03 नग अमूल दूध के डिब्बे (बम)02 नग पाइप बम व एक नग टिफिन बम, एक नग वाकी टॉकी और उपचार उपयोगी (दवाईयां), दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन व अन्य सामग्री जिसे अलग अलग थैले को एक त्रिपाल झिल्ली व नीले कलर का प्लास्टिक ड्रम मे डाल कर दो अलग-अलग जगह डंप किया गया था।
बीडीएस टीम द्वारा डंप किये बमों को डिफ्यूज किया गया।वही थाना खल्लारी में पुलिस द्वारा अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के विरुद्ध धारा 04,05,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment