NASA की रिपोर्ट ने डराया, 2100 तक पानी में डूब जाएंगे भारत के ये 12 शहर, जानें ये वजह

by Kakajee News

नई दिल्ली। आज से 80 साल बाद यानि 2100 तक भारत के क्या हालात होंगे इस पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बेहद डरावनी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट की मानें तो 2100 तक भारत के 12 शहर 3 फीट पानी में डूब जाएंगे।


मैदानी इलाकों में भारी तबाही आएगी। दरअसल ये सब ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते ध्रुवों पर जमी बर्फ के पिघलने से होगा। नासा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के ओखा, मोरमुगाओ, भावनगर, मुंबई, मैंगलोर, चेन्नई, विशाखापट्टनम, तूतीकोरन कोच्चि, पारा दीप औ पश्चिमी बंगाल के किडरोपोर तटीय इलाकों पर ग्लोबल वॉर्मिंग के असर से बर्फ के पिघलने का असर ज्यादा दिखेगा।


ऐसे में भविष्य में तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा। पश्चिम बंगाल का किडरोपोर इलाका जहां पिछले साल तक समुद्री जलस्तर के बढ़ने का कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा है। वहां पर भी साल 2100 तक आधा फीट पानी बढ़ जाएगा।

Related Posts