वन्यप्राणी का शिकार के बाद बना रहे थे मांस, तभी पहुंच गया वन अमला,दो आरोपी गिरफ्तार, रिपोर्ट आने के बाद किस वन्यप्राणी का हुआ था शिकार इसकी होगी पुष्टि

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ वनमण्डल के सारंगढ़ परिक्षेत्र अंतर्गत सुवरगुड़ा परिक्षेत्र सहायक वृत्त में 07अगस्त की रात लगभग 11ः00 बजे ग्राम टेढ़ीनाला के पीछे नाले के किनारे जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन्यप्राणी का अवैध शिकार कर मांस बनाया जा रहा था। जिसे वन कर्मचारियों द्वारा रात गश्त के दौरान जंगल में भ्रमण करते हुए मांस काटने का आवाज सुनकर घटना स्थल में जाते समय तीन अज्ञात आरोपियों ने वनकर्मियों को आते देख भागने लगे। जिन्हें वन कर्मचारियों द्वारा पकड़ने का भरपुर प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी नाले में कूद कर वहां से भाग निकले। मौके पर लगभग 15 किलोग्राम मांस, मटन बनाने का दो नग गुटका, एक नग कत्ता, एक नग टार्च, एन नग धार करने का पत्थर, दो नग स्लीपर चप्पल लाखनी -रिलेक्सो जप्त किया गया।

मुखबिरों के सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी ग्राम टेढ़ीनाला के ही है एवं अगली सुबह कमाने खाने हेतु अन्यत्रा जाने वाले है। वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ‘‘हरेली त्यौहार’’ के रात में ही आरोपी को पकड़ने हेतु वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दिनांक 09 अगस्त की रात में आरोपी दिनेश वल्द बृजलाल उरांव उम्र 29 वर्ष एवं जलिंधर वल्द समारू उरांव उम्र 38 वर्ष ग्राम टेढ़ीनाला थाना केडार को उनके घर से पकड़ कर अवैध शिकार करने के संबंध में वन अपराध कायम कर जेल दाखिला किया गया। संभावना जताई जा रही है कि सांभर का शिकार किया गया था। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद किस वन्यप्राणी का शिकार हुआ था इसकी पुष्टि होगी। अपराधियों को पकड़ने के लिए वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ एवं अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक सुवरगुड़ा एवं टीम, गोमर्डा अभ्यारण्य की टीम, उड़न दस्ता दल रायगढ़ एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया।

Related Posts