रायगढ़। पूंजीपथरा थाना में आज तिरुमाला बालाजी एलायज प्राइवेट लिमिटेड पूंजीपथरा कंपनी के उप महाप्रबंधक राजीव शर्मा प्लांट से बीते रात करीब 450 किलोग्राम फेरोक्रोम मेटल कीमती 45,000 की चोरी अज्ञात चोर कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
रिपोर्टकर्ता बताया कि 21-22 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 02 बजे प्लांट के सुरक्षा गार्ड प्लांट अंदर चोरी करने घुसे कुछ व्यक्तियों में दो को दौड़ाकर प्लांट के बाहर पकड़े, जिनमें से एक व्यक्ति अपना नाम कृष्णा साहू और दूसरे ने लाला साहू बताया है, दोनों सगे भाई हैं, ग्राम तुमीडीह के रहने वाले हैं, उनके साथ आये दो चोर कुछ फेरोक्रोम मेटल चोरी कर भागे हैं, रिपोर्ट पर धारा 457, 380, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी कृष्णा चौहान पिता आनंद राम साहू उम्र 24 वर्ष एवं लाल साहू पिता आनदं राम रहा 20 साल निवासी तुमीडीह थाना पूंजीपथरा के मेमोरंडम के आधार पर दोनों से 250 ज्ञह फेरोक्रोम की जप्ती की गई है। आरोपियों ने साथ में दो और लड़के को चोरी करने प्लांट में घुसना बताया गया है जो अपने साथ करीब 200 ज्ञह फेरोक्रोम मेटल चोरी कर साथ ले गये हैं, बताये है , जिनकी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण साहू एवं लाला साहू को आज रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी पूंजीपतरा कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सेमसोन मिंज, सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक विद्या सिदार, प्रबंध राठिया, खेमलाल चौहान की अहम भूमिका रही है।
