रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को एक सप्ताह तक संपूर्ण जिले में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा कार्ययोजना तैयार कर दोपहर 12 से रात्रि 12 बजे तक की जाने वाली जांच प्रक्रिया से सभी प्रभारियों को अवगत कराया गया है।
इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण चौक व भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिन्हांकित कर पुलिस टीम को बिना नंबर की मोटर साइकल, तीन सवारी व संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों की सघन जांच के निर्देश हैं। चौक चौराहों पर फेरी गुमटी दुकानों को चेक करना, फेरीवालों और बाहरी या संदेहियों की जांच तथा रात्रि में धर्मशाला, सराय, छोटे छोटे सस्ते होटल, लॉज, रेल्वे स्टेशन ,बस स्टैंड, ढाबा में रात्रि में रुके हुए लोगों को व ग्रुप में खाना खा रहे लोगों की जांच कर उनके आने का कारण आदि की जानकारी लेकर वैधानिक कार्यवाही का निर्देश है। इस अभियान से निश्चित रूप से पुलिस अधीक्षक की मंशा अनुसार विजिबल पुलिस लोगों की सुरक्षा में दिखेगी तथा असामाजिक तत्वों पर भय रहेगा। आज दोपहर से दूसरे दिन की अपेक्षा पुलिस की जांच काफी तेज दिखाई दी। अभी भी संदिग्धों तथा वाहनों की जांच की जा रही है।