समंदर किनारे बने बीच पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। कई बार ये लोग छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं तो कई बार गुनगुनी धूप का आनंद लेते हैं। जॉर्जिया के एक बीच पर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। यह महिला उस समय गिरफ्तार हुई जब वह बीच पर बैठकर एक ‘गंदी हरकत’ कर रही थी। यह सब तब हुआ जब महिला ने देखा कि उसके अगल-बगल कोई नहीं दिख रहा है।
दरअसल, यह घटना जॉर्जिया स्थित ताइपी आइलैंड की है। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना समुद्र किनारे बने एक बीच की है। पुलिस ने बताया कि यहां एक महिला बैठी हुई थी और वह एक यंत्र के माध्यम से मास्टरबेट कर रही थी। इसी दौरान दूर से कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई और वे सब उसके पास पहुंच गए। इसके बाद महिला के खिलाफ उन लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस को थोड़ी देर बाद महिला वहां नहीं मिली तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने यह बात स्वीकार की है कि उसे लगा कोई देख नहीं रहा है और वह यह सब करने लगी।
पुलिस ने बताया कि ये वही महिला है जिसकी तलाश वो कई दिनों से कर रहे थे। एक शख्स की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। महिला ने पुलिस की पूछताछ में अधिकारियों से कहा कि मुझे लगा कि कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, इसलिए मेरे पास भरपूर मौका था।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जिस शख्स ने उस महिला को ये करते हुए देखा, उसने इसका वीडियो भी बनाया था और जब पुलिस के पास गया तो वही वीडियो उसने पुलिसवालों को दिखाया था। इसी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया है। फिलहाल महिला के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है।
