वत्सला – एक नई सोच

by Kakajee News

करोना काल के इस महामारी ने बच्चों की पढ़ाई पर सबसे अधिक असर डाला है खास करके उन बच्चों पर जिनके अभिभावक उन्हें ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा प्रदान करने में असमर्थ है उन बच्चों की पढ़ाई की ओर एक शुरुआत वत्सला फाउंडेशन की टीम के द्वारा 1 अगस्त से प्रारंभ की गई जिसमें लगभग 30 से 35 बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई जिसमें अटल आवास राजकिशोर नगर में रह रहे बच्चों को दो पाली में वहां उपस्थित दो उन्हीं के बीच की लड़कियों के द्वारा कराई जा रही है जिसमें संस्था के द्वारा बच्चों को कॉपी पेंसिल मास्क बैठने के लिए चटाई बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर उन्हें ड्राइंग कंपटीशन करवा के उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उपहार दिए गए इनमें से उन दो लड़कियों को भी रोजगार मिला जो उन्हें पढ़ा रही हैं जो उन्हीं के बीच की है एक छोटा सा प्रयास है उन बच्चों के लिए जो शिक्षा से वंचित न रह जाए इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए भारती मोदी ,डॉ बरखा रानी सिंह ,डॉ गायत्री सिंह ,एकता मलिक ,अंजलि अग्रवाल कविता नालोटिया ,प्रिया अग्रवाल, रेणु सिंघानिया इत्यादि द्वारा “वत्सला –एक नई सोच” की शुरुआत की गई है कार्यक्रम में राजकिशोर नगर की पार्षद संध्या दीदी द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी आज उन शिक्षकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया जो उन बच्चो को पढ़ा रहे है साथ ही संस्था की सदस्य डा. गायत्री द्वारा उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच बिस्कुट और लड़कियों की हाइजीन के लिए पैड दिया गया तथा बच्चों के आगे के कार्यक्रम पर चर्चा की गई ।

Related Posts