रायगढ़. शिक्षक दिवस के अवसर में स्वामी विवेकानंद अकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल संजय मैदान रामभाठा में लॉयन्स क्लब मिडटाउन के पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह मे सम्मानित होने वाले शिक्षक इस आयोजन से बहुत ही खुश एवं प्रफुलित हुए।
भारत में शिक्षक दिवस का उत्सव स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों से भरा होता है। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां छात्र शिक्षकों की सराहना करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं और उपहार देकर सम्मानित करते हैं। हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और खास होती है। एक शिक्षक बच्चे को एक सफल और बेहतर इंसान बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के रामभांठा संजय मैदान में स्थित स्वामी विवेकानंद अकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस आयोजन में लॉयन्स क्लब मिडटाउन के पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। स्कूल की प्रमुख टीचर स्वेता पाण्डेय, रीना मसीह, आरती श्रीवास, रिचा शर्मा को उत्कृष्ठ कार्य के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लासनेस राजेश अग्रवाल के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डायरेक्टर लायनेस शिव शंकर अग्रवाल के द्वारा किया गया।
