रोड पर दौड़ती कार अचानक बनी आग का गोला, अंदर बैठे थे दो बुजुर्ग..……….देखें वीडियो

by Kakajee News

आग लगना हमेशा ही खतरनाक होता है और सोचिए अगर आग किसी चलती हुई कार में लग जाए तो क्या होगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां रोड पर सरपट भागती हुई एक कार अचानक धू-धू करते हुए जलने लगी। कार में आग इतनी तेज थी कि वह कार अपने आप रुक गई। इस कार में आगे दो बुजुर्ग दंपति सवार थे जो निकल नहीं पा रहे थे। जब कार रुकी और आग का गोला बन गई तब लोगों ने उसे देखा और बड़े ही हैरतअंगेज तरीके से उन दोनों को बचाया।

दरअसल, यह घटना अमेरिका के सैन डिएगो की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना इस शहर के एक पॉश इलाके की है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी एक रिपोर्ट में इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है। किसी इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कार अचानक आग के गोले में बदल गई। इस कार में बुजुर्ग दंपति सवार थे, हैरानी की बात ये है कि दोनों कार के आगे बैठे हुए थे और निकल नहीं पा रहे थे।

यहां देखें वीडियो..

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि यह कार कौन चला रहा था कि क्योंकि सवार दंपति की उम्र काफी थी। जब कार जलने लगी तो किसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दे दी। तब तक आसपास के लोग उन लोगों को निकालने लगे लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंततः जब फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंची तो उन लोगों ने बड़ी ही बहादुरी का परिचय देते हुए उन दोनों को निकाला। हालांकि दोनों तब तक आग की लपटों से झुलस चुके थे।

फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह दोनों बुजुर्गों की जान बचाई। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कार में 92 वर्षीय केन और उनकी 90 वर्षीय पत्नी जोन सवार थीं। यह भी बताया गया कि उनकी कार को किसी ने पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने इन दोनों को बचा लिया, इसके बाद टीम के सदस्यों ने कार को भी बुझाया।

जिस यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है, उसी ने इस घटना की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरें देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक रही होगी। फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग बचाने वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Comment