विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ चैप्टर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, ‘बदलता परिवेश-बदलती व्यापार पद्धतिÓ विषय पर हुई संगोष्ठी

by Kakajee News

वक्ताओं ने व्यवसाय के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए बताए व्यापार के गुर

रायगढ़। विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (वीसीसीआई) छत्तीसगढ़ चैप्टर का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 6 बजे से रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन इन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रधान अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ थे। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ चैप्टर के पदाधिकारियों ने शपथ ली।


विप्र फाउंडेशन के रायगढ़ जिलाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रामकिशन ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कचरू प्रसाद शर्मा, वीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। अतिथियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण अधिकारी ने वीसीसीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव प्रीतिश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।


समारोह के दौरान ‘बदलता परिवेश-बदलती व्यापार पद्धतिÓ विषय पर संगोष्ठी हुई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ सहित विप्र फाउंडेशन व वीसीसीआई के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने वर्तमान परिस्थिति में व्यवसाय में भी परिवर्तन लाने की बात कहते हुए कहा कि परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है। हमें व्यापार में उत्तरोत्तर विकास के लिए समय का चलना होगा। वर्तमान जरूरतों के मुताबिक व्यवसाय को गति देनी होगी। वक्ताओं ने व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े समाज के लोगों से आह्वान किया कि बदलते परिवेश के अनुरूप खुद को ढालते हुए व्यापार करें और समाज व देश के विकास में योगदान दें। समारोह में विप्र फाउंडेशन व वीसीसीआई के सदस्यों के साथ समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment