मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या, रातभर खूंटे से बांधकर रखा

by Kakajee News

बिहार के अररिया जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान मोहम्मद मुहर्रम (22 वर्ष) के तौर पर की गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक मो मुहर्रम पड़ोस में ही शनिवार की देर रात मोबाइल चोरी की नियत से मो आशिक के घर में घुस गया था। इस बीच जब मो आशिक व उनकी पत्नी की नींद खुली तो वह भागने लगा। घर के लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा गया और फिर अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर मो मुहर्रम की जमकर धुनाई की गई।

आरोप है कि पिटाई के बाद उसे खूंटे से रातभर बांध कर रखा गया। रविवार की सुबह जब यह बात स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधि को मालूम हई तो कुछ लोग मो आशिक के घर पंहुचे। गैयारी पंचायत के पूर्व सरपंच महबूब आलम व अन्य लोगों ने पहले खूंटे से बंधे मो मुहर्रम को छुड़ाया। फिर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने के लिए गाड़ी पर बैठाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना के बाद सिसौना में कोहराम मच गया। सूचना के बाद नगर थाना पुलिस के साथ-साथ एसडीपीओ पुष्कर कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी हृदयकांत भी सिसौना पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसपी ने आरोपी मो आशिक की पत्नी से भी पूछताछ की। एसपी ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो आशिक, उनके भाई मो आसिफ व आलमगीर की पत्नी बीबी शबाना को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment