कोरोना के कारण इस साल क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर आज शाम 6:30 बजे से शहर की कैथोलिक व प्रोस्टेटैंट ईसाई समाज के चर्चों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जो रात 9:30 बजे तक चलेंगे। पहले चर्चों में केरॉल सिंगिंग होगी। इसके बाद प्रभु यीशु का आगमन किया जाएगा। प्रार्थना होगी। फिर केक काटकर लोग एक-दूसरे को हैप्पी क्रिसमस बोलेंगे। कोरोना के कारण लोग इस बार एक-दूसरे के गले मिलकर क्रिसमस की बधाई नहीं देंगे। दूर से ही हैप्पी क्रिसमस कहेंगे। ईसाई धर्मगुरुओं ने लोगों से कोरोना का बचाव करते हुए क्रिसमस पर्व मनाने की अपील की है।
जहांगीराबाद में स्थित शहर के सबसे पुराने सेंट फ्रांसिस चर्च में क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को शाम 6:30 बजे केरॉल सिंगिंग शुरू होगी। क्रिसमस के गीत के बाद शाम सात बजे से प्रभु यीशु की प्रार्थना होगी। रात साढ़े नौ बजे तक क्रिसमस के कार्यक्रम समाप्त हो जाएंगे। कार्यक्रम में आर्च बिशप डॉ लियो कार्नेलियो सहित ईसाई समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। चर्च के फादर दिलीप मिंज ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ सुबह 8:30 बजे प्रार्थना होगी।