प्रधानमंत्री किसान सम्मान की योजना में फर्जीवाड़ा, 40 आपात्र किसानों का हुआ पंजीयन, रायगढ़ की बजाए महासमुंद जिले में फर्जी किसान चढ़े लिस्ट में, जांच के आदेश, मामला पुलिस को भी सौंपा

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ जिले के तरकेला ग्राम के 40 किसानों का पंजीयन महासमुंद जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि योजना के तहत कर दिया गया है और जिन किसानों का पंजीयन महासमुंद जिले में किया गया है वे रायगढ़ जिले में अपात्र पाए गए थे। लेकिन एक गिरोह ने गांव में घुमकर गरीब, अनपढ़ व नाबालिग अपात्र लोगों के आधार कार्ड व पासबुक के फोटो कापी लेकर दो दो हजार रूपए की वसूली करते हुए इस पंजीयन का लाभ दिला दिया है।


काकाजी डॉट कॉम के संपादक नरेश शर्मा को इस बात की जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत ने बताया कि हाल ही में तरकेला की कुमारी राजेश्वरी सिदार ने जिला कलेक्टर भीम सिंह को एक आवेदन देकर इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी थी और अपने आवेदन में कुमारी राजेश्वरी सिदार ने बताया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत पंजीयन कराने के नाम पर दो दो हजार रूपए की राशि लेकर कुछ लोग उनके गांव में उन किसानों का पंजीयन कर रहे हैं जो किसान नही हैं और उनके राशन कार्ड व आधार कार्ड के आधार पर महासमुंद जिले में बकायदा पंजीयन भी करवा दिया गया जिसका लाभ कुछ किसानों को मिल भी गया है।


उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने काकाजी डॉट कॉम के संपादक नरेश शर्मा को बताया कि इस शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग की तरफ से जब जांच करवाई तो कृषक सूची में प्रारंभिक स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिन किसानों का पंजीयन हुआ है। उनका सभी का पंजीयन महासमुंद जिले में दर्शित हो रहा है और लगभग 40 किसान के नाम इसमें शामिल है। जबकि ये सभी 40 किसानों को रायगढ़ जिले में अयोग्य व अपात्र पाया था। लेकिन गिरोह के लोगों ने इन्हें पात्र बताकर फर्जी तरीके से इनका पंजीयन कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले को लेकर संचालक कृषि को अवगत कराते हुए मामला महासमुंद व रायगढ़ पुलिस को भेजा गया है।


बढ़ सकती है फर्जी किसानों की संख्या
उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने यह भी बताया कि अभी 40 फर्जी किसानों की लिस्ट सामने आई है और ऐसा लगता है कि और भी किसानों का पंजीयन इसी तरह से किया गया है जो जांच के बाद कई नाम सामने आएंगे और इसीलिए पुलिस विभाग को पत्र लिखकर इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है।

Related Posts

Leave a Comment