चार जिलों के उप पुलिस अधीक्षक बदले, रायगढ़ सीएसपी भी डेढ माह में हुए स्थानांतरित

by Kakajee News

रायपुर । राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में आज चार जिलों में से तीन जिलांे के उप पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ एक एसडीओपी और एक नगर पुलिस अधीक्षक स्थानांतरित कर दिए गए।

छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा जारी लिस्ट में दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग छावनी भेजा गया है। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के सुरेन्द्र साय पैंकरा को उप पुलिस अधीक्षक अजाक अंबिकापुर बनाया गया है, वहीं आजाद चौक रायपुर के नगर पुलिस अधीक्षक पुस्पेन्द्र नायक को उप पुलिस अधीक्षक जशपुर भेजा गया है। वहीं डेढ माह पहले रायगढ़ सीएसपी के पद पर पदस्थ किये गए चंद्रकांत गवर्ना को एसडीओपी सीतापुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के लोकेश देवांगन को उप पुलिस अधीक्षक आपरेशन मानपुर में पदस्थ किया गया है। इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अस्थाई तक आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापनाओं में चार्ज लेने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Posts

Leave a Comment