जिला पंचायत सदस्य मुन्ना नायक ने छोड़ी कांग्रेस…किया भाजपा प्रवेश…कांग्रेस छोड़ मुन्ना ने ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को बोर दिया…

by Kakajee News

पूर्व विधायक एवम मुन्ना नायक के बड़े भाई प्रकाश नायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बोरे बासी खा रहे थे उधर उनके छोटे भाई मुन्ना नायक कोरबा में सूबे के वित्त मंत्री ओपी के समक्ष भाजपा प्रवेश कर रहे थे….मुन्ना ग्रामीण क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते है..ग्रामीण क्षेत्र में उनकी पकड़ को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता…मुन्ना के इस निर्णय में राजनैतिक पंडितो को भी चौका दिया…मुन्ना सुलझे हुए नेताओ में शुमार माने जाते है…पिता स्वर्गीय डॉक्टर शक्रजीत नायक के जोगी सरकार में मंत्री रहते मुन्ना की शालीनता ने आम जनमानस को प्रभावित किया…पिता शक्राजीत नायक सरिया में विधायक रहे पिता नायक कृषि विज्ञान में डॉक्टरेट किया और कांग्रेस के महलों की राजनीति को खत्म करने के लिए भाजपा प्रवेश किया और भाजपा से विधायक बने…जोगी सरकार में स्वर्गीय डॉक्टर शक्राकीत नायक ने कांग्रेस प्रवेश किया वे सिंचाई मंत्री बने । डॉक्टर नायक ऐसे मंत्री ने जिन्होंने दल बदलने के बाद भी जीत हासिल कर यह साबित किया कि क्षेत्र की जनता उन्हें दल से नही बल्कि दिल से चाहती है…परिसीमन में सरिया सीट समाप्त हो गई थी और रायगढ़ विधायक के के गुप्ता भाजपा के विजय अग्रवाल से चुनाव हार चुके थे ..ऐसे में सरिया सीट विलोपित होने के बाद डॉक्टर नायक रायगढ़ विधान सभा के स्वाभाविक दावेदार बने और उन्होंने विजय अग्रवाल को पराजित किया। सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में डॉक्टर नायक के अदभुत नेतृत्व क्षमता रही…रायगढ़ विधान सभा में सरिया क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बने मुन्ना ने त्रिकोणीय मुकाबले में कैलाश पंडा एवम वासु यादव को पराजित किया था। मुन्ना की जीत से यह बात तय हो गई थी कि कांग्रेस की ग्रामीण स्थिति मजबूत होगी.. पुसौर क्षेत्र में बड़े भाई प्रकाश नायक के जन्मदिन और भूपेश बघेल की सभा में अप्रत्याशित भीड़ जुटा कर मुन्ना ने अपनी सियासी ताकत का लोहा मनवाया….मुन्ना के कांग्रेस छोड़े जाने से रायगढ़ ग्रामीण में कांग्रेस की मांग सुनी हो जायेगी.. ।

Related Posts