रायगढ़। नगर कोतवाल के रूप में पदस्थ हुए कृष्णकांत सिंह ने शहरी क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे ऐसे सामाजिक अपराधों पर कडी कार्रवाई होगी। कोतवाली पुलिस ने आज सट्टा पट्टी लिखने वाले 03 लोगों पर कार्रवाई की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही तेज कर दी गई है। कल थाना प्रभारी एवं हमराह स्टाफ द्वारा शहर में सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर कार्यवाही किया गया। मुखबिर सूचना पर स्टाफ द्वारा शहीद चौक, रायगढ में आरोपी बजरंग साहू पिता स्व. सीताराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी शहीद चौक रायगढ़, ढिमरापुर चौक, रायगढ़ में आरोपी सूरज कुमार अजय पिता चंदराम अजय उम्र 27 वर्ष निवासी ढिमरापुर चौक रायगढ तथा पूछापारा रायगढ़ में आरोपी श्याम कुमार महेश पिता डहरू राम महेश उम्र 44 वर्ष निवासी पूछापारा रायगढ़ को सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों से नकद 3060 रूपये के साथ विभिन्न अंक लिखा हुआ सट्टा पट्टी जप्त किया गया है । आरोपियों को थाना प्रभारी द्वारा सट्टा-पट्टी नहीं लिखने के संबंध में कड़ी चेतावानी दिया गया है । उन्होंने कहा कि आगे यदि सट्टा-लिखते पकड़े गए तो जेल जाने को भी तैयार रहें । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4(क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
previous post