रायगढ़. रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के राईस मिल संचालक व कांग्रेसी नेता मदन मित्तल व उनकी पत्नी अंजू मित्तल की हत्या के मामले में पुलिस को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिल सकती है और इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर शेष आरोपियों के मामले में पूछताछ कर रही है।
जानकार सूत्रों के अनुसार यह मामला पुरानी दुश्मनी के साथ साथ घर में चोरी के दौरान मकान मालिक मदन मित्तल व उसकी पत्नी अंजू मित्तल द्वारा पहचाने जाने के डर से हत्या से जुड़ा हुआ है। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस का अभी तक कोई अधिकारिक बयान नही आया है। लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि यह मामला घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने के दौरान दोनों की नींद खुलने से अपराधियों ने पत्नी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है और अभी तक मौत के कारणों की जानकारी सामने नही आई है। जबकि पुलिस सूत्र यह बताते हैं कि मृतक मदन मित्तल व उसकी पत्नी अंजू मित्तल को करंट से मारा गया है। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में अलग अलग टीमें जांच कर रही हैं जिसमें एक संदेही की गिरफ्तारी की बात जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा होनें की उम्मीद की जा रही है। बताया यह भी जाता है कि इस हत्याकांड को लेकर लैलूंगा वासियों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए आज लैलूंगा बंद का भी आव्हान किया था।