बिलासपुर।Bilaspur Politics: जिले में कांगे्रसी दिग्गजों की आवाजाही शुरू होने से एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। दो दिन पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आधा दर्जन विभागों के कामकाज को लेकर संभागीय बैठक ली थी। उनके जाने के दूसरे दिन जिले के प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रायपुर से कोरबा जाते वक्त ठहरे थे। आज विधानसभाध्यक्ष डा महंत आएंगे। विधानसभाध्यक्ष बिलासपुर संभाग के दो जिलों के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। पहले दिन जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर थे। गृहग्राम सारागांव के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में दौरे के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
दोपहर 12 बजे गृहगाम सारागांव से बिलासपुर के लिए उनका काफिला रवाना होगा। दोपहर दो बजे बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे। समर्थकों के अलावा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर भोजन के बाद रतनपुर नगरपालिका स्थित पूर्व सांसद स्व गोदिल प्रसाद अनुरागी के नवापारा निवास जाएंगे। शोक संतप्त स्वजनों से मुलाकात करेंगे व अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। रतनपुर से उनका काफिला राजधानी रायपुर के लिए रवाना होगा।
दोपहर भोज में संभागीय मुख्यालय में गरमाएगी राजनीति
छत्तीसगढ़ भवन में प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं,समर्थकों व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर का भोजन कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल के निवास पर करेंगे। स्पीकर हाउस से मिली स्वीकृति के बाद कांगे्रस नेता अशोक अग्रवाल ने विधानसभाध्यक्ष के प्रमुख समर्थकों,चुनिंदा कांगे्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि संभागीय मुख्यालय में दोपहर भोज के बहाने गुटीय राजनीति एक बार फिर गरमाएगी।
महापौर निवास में जुटी थी भीड़
संभागीय बैठक लेने के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे महापौर के शासकीय निवास में चाय की राजनीति की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े करीबियों की भारी भीड़ जुटी रही। चाय के बहाने मंत्री चौबे ने गुटीय राजनीति से जुड़े समर्थकों,कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सब कुछ ठीक का संदेश भी दे गए। इसे लेकर चर्चा का बाजार सरगर्म रहा।