वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक करने निकाली गई रैली, वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में होंगे कई आयोजन

by Kakajee News

रायगढ़. हर साल दो अक्टूबर को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है इस बार भी वन विभाग द्वारा आज वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक रैली निकाली गई।

महात्मा गांधी रोड से रैली सुभाष चौक, रामनिवास टाकीज चौक, शहीद चौक, हेमू कालानी चौक से चक्रपथ से चक्रपथ होते हुए वन मंडलाधिकारी कार्यालय पहुंची यहां रैली का समापन किया गया। वहीं हाथों पर तख्ती लिए और वन और वन प्राणियों की सुरक्षा के नारे लगाए गए। इसके अलावा कल रविवार को हाथी मानव द्वंद की रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियों के प्रचार प्रसार के लिए शिक्षकों द्वारा संलग्न सूचना पत्र के बिंदुओं पर स्कूलों में वाचन, समझाईश एवं चर्चा आयोजित की गई।

सोमवार को कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा अभ्यारण में स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, विद्यार्थियों द्वारा अधिकतम दो मिनट का वन और वन प्राणियों के महत्व पर वीडियो कक्षा जो 6वीं से 12 तक के लिए होगा, वनमंडल स्तर पर प्राप्त चित्रकला वीडियो का परीक्षण और हाथी मित्र दलों एवं जागरूक ग्रामीणों का सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष संगोष्ठी तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम के साथ ही समापन किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment