बिलासपुर। Bilaspur Crime News: सिरगिट्टी में दो पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की रात दो पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद तलवार और लाठियां लेकर निकले युवकों ने दहशत फैलाते हुए आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को देख बदमाश भाग निकले। वहीं, इसके बाद युवकों की भीड़ एकत्र होने लगी थी। इसे पुलिस ने मौके से खदेड़ा। इसके बाद बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटना में शामिल कई युवकों को पकड़ लिया है। वहीं, फरार युवकों की तलाश तेज कर दी गई है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि एक सप्ताह पहले हुए विवाद के बाद बुधवार की शाम दो पक्ष के युवकों ने लाठी, तलवार के साथ हंगामा मचाया। इस दौरान युवकों ने सड़क में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख युवक भाग निकले। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद वहां पर युवकों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। इन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है। इनमें से कई बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, पुलिस के डर से कई युवक फरार हो गए हैं। उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
एक्शन में पुलिस, बदमाशों पर कहर
बीते कुछ दिनों से शहर में दो पक्ष के लोग अशांती फैला रहे हैं। इनकी हरकतों को देखते हुए पुलिस एक्शन के मूड में है। पुलिस ने रात में ही छापेमारी शुरू कर दी है। घटना से जुड़े लोगों के कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है। पुलिस बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।