बाइक चलाने के शौक ने नाबालिक को बना दिया चोर, जब पेट्रोल खत्म हो जाता तब कर लेता था दूसरे बाईक की चोरी, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कांकेर. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक ऐसे नाबालिक को कांकेर पुलिस ने पकड़ा है जो अपने शौक और बाइक चलाने सीखने के लिए 7 मोटरसाइकिल को नगर से उठा लिया.

कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताता कि नगर के विभिन्न स्थानों से जनवरी माह से मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी जिसमे एक नाबालिक बालक को पकड़ा गया है. मोटरसाइकिल में चाबी छोड़ कर रखे हुए को यह बालक ले जाता था 6 मोटरसाइकिल अभी बरामद किया गया है. सात मोटरसाइकिल को चोरी करना नाबालिक बालक ने बताया है. पूछताछ में नाबालिक बालक ने अपने शौक और मोटरसाइकिल चोरी करनी की बात कही है. नाबालिक के द्वारा अभी तक किसी भी मोटर साइकिल को बेचा नही गया है.

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद बालक मोटरसाइकिल में जब पेट्रोल खत्म हो जाता था तो वही मोटरसाइकिल को खड़ा कर देता था और दूसरा मोटरसाइकिल फिर चोरी कर लेता था. कांकेर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर धमतरी के बस स्टैंड में छोड़ कर आ गया है.

ऐसे ही एक चोरी की मोटरसाइकिल को नदी में छोड़ कर आ गया है इसके अलावा अपने दोस्तों को मोटरसाइकिल दे देता था चलाने के लिए चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट नाबालिक बालक निकाल लेता था. धमतरी पासिंग के कई गाड़िया कांकेर में भी लावारिस हालत में बरामद किया गया है. नाबालिक बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Related Posts

Leave a Comment