बिगड़ते पर्यावरण को लेकर भाजपा नेताओं ने चार सौ से अधिक जिंदल कर्मियों के बीच नवीन जिंदल का पुतला फूंका…….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण से होनंे वाली प्रदूषण से जिले की जनता प्रभावित होकर बीमार होते जा रही है इसके बावजूद पर्यावरण विभाग एक के बाद एक उद्योगांे की जनसुनवाई की मंजूरी देकर आम जनता को मौत के मुंह में धकेलने कोई कसर नही छोड़ रही। लगातार बिगडते पर्यावरण को लेकर आज भाजपा के युवा नेताओं के द्वारा 400 सौ से अधिक जिंदल कर्मचारियों व सुरक्षा प्रहरियों के बीच नवीन जिंदल का पुतला दहन किया गया।


जिले के आंदोलनकारी नेता आकाश शर्मा का कहना है कि शहर वासी प्रदूषण की मार को विगत वर्षों से झेल रहे है इसके बावजूद भी पर्यावरण विभाग की अंधेरगर्दी खत्म होने का नाम नही ले रही।


पर्यवरण विभाग हर माह एक नए उद्योगों को जनसुनवाई की मंजूरी देकर शहर एवं जिले को मौत के मुह में धकेल रहा है। पर्यावरण विभाग बढ़ते उद्योगों के कारण अनेक लोगो को विभिन्न प्रकार की बीमारियां का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर आज भाजपा नेता प्रवीण के मार्गदर्शक और युवा नेता आकाश शर्मा के नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के साथ पर्यावरण विभाग का घेराव भी किया था और आज जिंदल पहुंचकर जिंदल चैक में जिंदल के 400 गुंडों के सामने नारेबाजी करते हुए नवीन जिंदल का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।


भाजपा के युवा नेता आकाश शर्मा ने बताया कि हम थाने में सूचना देकर शांतिपूर्वक जिंदल चैक पर नवीन जिंदल का पुतला दहन करने गए थे। जहां जिंदल के 400 गुंडों और गार्ड ने हमारे साथ धकेला मुक्की की और हमें रोकने का प्रयास किया उसके बाद भी हम और हमारे कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करके अपना विरोध जताया हमारे द्वारा आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment