नई दिल्ली: आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेता मैदान में उतरकर अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल बिहार, असम सहित कई राज्यों में भी पार्टी के लिए अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है। बड़ी ज़िम्मेदारी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प।
