नींद में टॉयलेट का गेट समझकर खोल दिया ट्रेन का एग्जिट डोर, एक कदम बढ़ाते ही चली गई जान

by Kakajee News

केरल के कोट्टयम से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां ट्रेन से गिरने से 10 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा रात को 12.30 बजे के करीब उस समय हुआ जब सिद्दीकी का परिवार तिरुअनंतपुरम से मलप्पुरम वापस आ रहा था। इसी दौरान उनका बेटा पेशाब करने के लिए नींद से जगा और टॉयलेट की तरफ जाने लगा लेकिन पूरी तरह से नींद नहीं खुलने की वजह से उसने टॉयलेट के दरवाजा की जगह ट्रेन के एग्जिट डोर को खोल दिया और कदम बढ़ा दिया। जिससे वह तेज रफ्तार ट्रेन से नीचे गिर गया और दर्दनाक मौत हो गई।

पटरियों के पास मिला बच्चा
बच्चा जैसे ही गिरा परिवार के सदस्यों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका और वह पटरियों के पास मिला। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेल यात्रा के दौरान हुआ यह भीषण और दर्दनाक हादसा डराने वाला है। यही नहीं बच्चों को लेकर रेल सफर के दौरान कितना सतर्क होना जरूरी है, यह भी बताता है।

बच्चे की मां थी गर्भवती ,चाची को कहा था साथ चलने के लिए
ईशान के दादा अलविकुट्टी के अनुसार बच्चे की मां गर्भवती थी जिस कारण उसने अपनी मां से मदद नहीं मांगी और अपनी चाची को साथ चलने के लिए कहा। चाची तो साथ गई लेकिन वह भी नींद में ही थी और बच्चे पर ध्यान नहीं दे सकी जिस कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। घटना को बयां करते हुए बच्चे के दादा फूट-फूटकर रोने लगे। दादा अलविकुट्टी ने कहा कि अगर मैं साथ में जाता तो बच्चा बच जाता लेकिन बहुत बुरा हुआ जो भी हुआ।

Related Posts

Leave a Comment