रायगढ़। रायगढ़ शहर के कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत ग्राम उसरौट के रहने वाले एक युवक ने पुलिस पूछताछ के सदमे में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और आत्महत्या से पहले उसने घर की दीवार पर अपना मौत का कारण भी लिख दिया था जिसमें नमो पटेल और…. पुलिस ने जान ली है। मनो पटेल मृतक ईश्वर सिदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने वाले का नाम है। बहरहाल आत्महत्या के इस प्रकरण के बाद मृतक के परिवार वालों ने एसपी कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा मचाया और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने लिखित में अपनी शिकायत देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
पुलिस के अनुसार मृतक ईश्वर सिदार कोतरा रोड थानान्तर्गत उसरौट का रहने वाला था। कुछ दिन पहले उसके चाचा ने उसके खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे थाने बुलाया था और पूछताछ की गई थी। कहा जा रहा है कि पुछताछ के दौरान ही उससे मारपीट की गई थी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर लिया।
दूसरी ओर ग्रामीण दबी जुबान से गांव के ही एक रसूखदार का नाम ले रहे हैं। उनका कहना है कि उसने इसे धमकी दी थी कि पुलिस से तुम्हें बड़े केस में फंसवा दूंगा इससे डरकर उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले दीवार पर इस तरह से लिखे जाने का भी ग्रामीण अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। रसूखदार का मतलब नमो पटेल निकाला जा रहा है।
इस मामले में कोतरा रोड थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने मुनादी को बताया कि मृतक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध था और उसे सिर्फ बयान लेने के लिए ही बुलाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक शराब पीने का आदी था और शराब के नशे में ही उल जलूल हरकत करए रहता था। पूर्व में भी उसके खिलाफ एक थ्प्त् दर्ज की जा चुकी है। उसने आत्महत्या से पहले दीवार पर लिखा है कि नमो पटेल और पुलिस ने जान ली है।