126
सरगुजा। बीती रात अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुंगा पखनाढोढी में अज्ञात लोगांे के द्वारा बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने तेज धारदार हथियार से महिला के शरीर में कई जगह वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना की सूचना के बाद देर रात मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए अज्ञात फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है।
