20 रुपये में खाना और 3 रुपये में पानी, जानें किन स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

by Kakajee News

भारतीय रेलवे रोजाना एक बड़ी संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करती है। ट्रेन में जनरल कोच से लेकर फर्स्ट क्लास एसी कोच की सुविधाएं होती हैं और लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें यात्रा करते हैं। वहीं, रेलवे द्वारा समय-समय पर कई ऐसी चीजें की जाती हैं, जो यात्रियों को पहले से अधिक सुविधा प्रदान करती है। जैसे- इस बार भारतीय रेलवे द्वारा देश के 64 स्टेशनों पर जनरल कोच से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सस्ते खाने और पीने के पानी का इंतजाम उनके कोच के सामने ही किया गया है। तो चलिए बिना देर किए इस सुविधा के बारे में जानते हैं।

क्या है सुविधा और किसे मिलेगी?
दरअसल, रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए सस्ते खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था की है। इससे होगा ये कि इन कोचों में सफर करने वाले यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए रेलवे ने इकॉनमी मील स्टॉल की शुरुआत की है।
इन इकॉनमी स्टॉल को जनरल कोच के सामने ही लगाया जाएगा। जहां पर यात्री 20 रुपये में भरपेट खाना खरीद पाएंगे और साथ ही पीने के लिए सिर्फ 3 रुपये में पानी ले पाएंगे। मौजूदा समय में इस सुविधा को 6 महीने के ट्रायल पर शुरू किया गया है।

इकॉनमी मील में क्या होगा?
मील टाइप 1 – 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार
मील टाइप 2 – 50 रुपये में स्नैक्स मील (350 ग्राम)
इस 50 रुपये में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, छोले-कुल्चे, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा भी ले सकते हैं
वहीं, 3 रुपये में यात्रियों के लिए 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद पानी के ग्लास उपलब्ध रहेंगे।

फिलहाल इन स्टेशनों पर सुविधा हुई है शुरू:-
उत्तरी जोन
फुलेरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड़, जयपुर, अलवर, उदयपुर और मथुरा।

पूर्वी जोन
दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियूल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची।

साउथ सेंट्रल जोन
बिलासपुर, रायपुर और गोदियां।

वेस्ट जोन
सतना, पिपरिया, नागपुर, पुणे, खंडवा राजकोट और सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर सस्ती थाली मिल रही है
वहीं, साउथ जोन के नौ स्टेशनों पर भी इकॉनमी मील की सेवा शुरू हो चुकी है।

Related Posts