100 Crore Vaccination Timeline: जानें कब शुरू हुआ था वैक्सीनेशन कार्यक्रम, इन बाधाओं के साथ बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

by Kakajee News

नई दिल्ली 100 crore vaccination timeline। देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम अब ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना चुका है। देश में रिकॉर्ड 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। आपको बता दें कि देश में 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी के पहला केस सामने आया था और तब से लेकर अभी तक देश ने कई बाधाओं को पार करते हुए यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अभी तक करीब आधी आबादी को कोरोना वैक्सीन की एक डोज जरूर लग चुकी है।

इसी साल जनवरी में लगा था पहला टीका

आपको बता दें कि देश में कोरोना महामरी के दौरान वैक्सीन बनाने का अभियान भी तेजी चल रहा था और इस दौरान भारत में सबसे पहले कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन को सरकार ने आपातकालीन मंजूरी दी थी। कई चरणों के ट्रायल के बाद इन वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी दी थी और सरकार ने पहली बार 16 जनवरी 2021 को देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।

कई बाधाओं को किया पार

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने में कई बाधाओं को भी पार किया। सबसे बड़ी बाधा कुछ राजनीतिक दलों द्वारा भी उत्पन्न की कई थी और राजनीतिक मंशा से वैक्सीन पर भी सवाल उठाए गए। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि मैं भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। इसके अलावा भी कई नेताओं ने वैक्सीन पर सवाल खड़े किए। साथ वैक्सीन सुदूर इलाकों में वैक्सीन के संग्रहण और ट्रांसपोर्ट को लेकर भी कई तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ा।

रिकॉर्ड बनाने के साथ गरीब देशों के मदद भी की

भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन को ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ गरीब देशों को भी कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम किया है। भारत में अपने पड़ोसी देशों को भी मुफ्त वैक्सीन डोज दी।

Related Posts