बिज़नेस शुरू करना कभी-कभी एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया हो सकती है लेकिन Traffic tail के फाउंडर Damandeep Singh कहते हैं कि आपको इसके लिए एक सावधानीपूर्वक योजना बनाने और विचार करने की आवश्यकता होती है। Damandeep Singh बताते हैं कि चाहे आप एक नया बिज़नेस शुरू कर रहे हों या अपने किसी मौजूदा बिज़नेस का विस्तार कर रहे हों, पर सफलता सुनिश्चित करने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखना होगा ताकि नुकसान कि सम्भावना कम हो।
Damandeep Singh कहते हैं कि आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले मौजूदा वक्त में बाजार की मांग का आकलन करना, एक ठोस बिज़नेस प्लान तैयार करना, फंडिंग हासिल करना, एक मजबूत टीम बनाना , कानूनी आवश्यकताओं का पालन करना और एक मजबूत ब्रांडिंग और मार्केटिंग रणनीति बनाना शामिल है। एक बार ये सब करने के बाद आपको इस चीज पर आना है कि इन सब चरणों के लिए योजना बनाने और उन्हें एक-एक करके पूरा करने पर ध्यान देना है।
Damandeep Singh के अनुसार एक बिज़नेस को शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
अपने बिज़नेस के मार्केट को पहचानें
बिज़नेस शुरू करने से पहले, अपने बिज़नेस के मार्केट की पहचान करना, उनकी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं को समझना महत्वपूर्ण है। Damandeep के अनुसार जब आप अपने बिज़नेस की प्राथमिकताओं को समझ लेते हैं तो आपको एक बेहतर प्रोडक्ट या सर्विस सेवा विकसित करने में मदद मिलेगी। और इसके चलते आपके बिज़नेस के सफल होने की अधिक संभावना है।
एक बेहतर बिज़नेस प्लान तैयार करें
Damandeep के अनुसार बिज़नेस आईडिया दिमाग में होना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसके लिए मार्केट प्लान सोचकर रखना और उसपर काम करना ही आपको बाकियों से अलग बनाएगा। किसी भी नए उद्यम के लिए एक अच्छी तरह सोच विचार करके बनाया हुआ बिज़नेस प्लान आवश्यक है। इसमें आपके बिज़नेस उसके टारगेट मार्केट, आपकी मार्केटिंग रणनीति, बिज़नेस में लगने वाले वित्तीय अनुमानों और आपके बिज़नेस का ग्रोथ प्लान शामिल है।
बिज़नेस में लगने वाले खर्च का हिसाब तैयार करें
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको अक्सर महत्वपूर्ण वित्तीय निवेश की आवश्यकता होती है, इसलिए आपके शुरू करने से पहले आप ये सुरक्षित कर लें की आपके पास उतना खर्च हो। इसके लिए आप चाहें अपने मित्रों, परिवार या निवेशकों से ऋण लें या अपनी सेविंग्स का उपयोग करें ये आप पर निर्भर है।
अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करें
Damandeep का मानना है कि मार्केट में अपना नाम को ब्रांड बनाने के लिए आप ये जरूर सुनिश्चित करें की अपने बिज़नेस को उपयुक्त सरकारी एजेंसियों की मदद से रजिस्टर कर लें और जरूरी लाइसेंस और परमिट प्राप्त कर लें। एक रजिस्टर्ड बिज़नेस के साथ आप मार्केट में दूर कि परियोजनाओं को अंजाम दे सकते हैं और अपने ग्राहकों के बीच भरोसा पैदा कर सकते हैं।
एक लीगल स्ट्रक्चर चुनें
Damandeep का मन्ना है कि बिज़नेस में क़ानूनी दांव -पेंच का सामना कभी भी करना पड़ सकता है। ये अच्छा है कि बिज़नेस के लिए वर्तमान में अलग-अलग कानूनी मदद मौजूद हैं। आप इनकी मदद से अपने बिज़नेस को क़ानूनी झंझटों से बचा सकते हैं। और अपनी व्यक्तिगत संपत्तियों की सुरक्षा और अपने टैक्स इत्यादि को कम करने के लिए जरूरी चरणों का उपयोग कर सकते हैं।
एक टीम तैयार करें
एक बिज़नेस के बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक बेहतरीन टीम हो। जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सके। Damandeep Singh कहते हैं कि उन्होंने अपनी टीम के मिलकर ही Traffic Tail जैसी कामयाब कंपनी तैयार की है। वे जानते हैं कि एक सही टीम का होना आपके बिज़नेस के ग्रोथ के लिए कितना जरूरी है।
मार्केटिंग रणनीति विकसित करें
आपका बिज़नेस किस स्तर पर कामयाब होगा उसके लिए आपको एक सही मार्केटिंग रणनीति कि जरूरत होगी। जिसमें आपके द्वारा अपने लक्षित बाजार तक पहुंचने, ब्रांडिंग करने और अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बढ़ावा देने की योजना शामिल है।
वक्त के साथ प्रोडक्ट में बदलाव करते रहें
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत से चरणों से गुजरना होगा। जिसमें अपने प्रोडक्ट में बहुत से बदलाव करते रहने होंगे। आवश्यकतानुसार अपनी रणनीति या प्रोडक्ट में बदलाव करने के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है।
अपने निर्धारित लक्ष्यों पर केंद्रित रहें
बिज़नेस शुरू करना भारी भी पड़ सकता है, लेकिन अपने निर्धारित लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना और उनके लिए काम करते रहना महत्वपूर्ण है, भले ही चीजें चुनौतीपूर्ण हों।
जरूरत पड़ने पर सलाह और समर्थन जरूर लें
Damandeep कहते हैं कि बिज़नेस शुरू करना एक बड़ा निर्णय इसलिए आप उन लोगों से सलाह और समर्थन जरूर लें जो पहले इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। इस चीज में कोई बुराई नहीं है कि आप दूसरे बिजनेसमैन से सलाह लें और उसका उपयोग अपने बिज़नेस कि ग्रोथ के लिए उपयोग करें।
Damandeep Singh अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि जब उन्होंने Traffic Tail की शुरुआत की थी तो उनके दिमाग में एक प्लान था लेकिन उससे भी जरूरी था उनके बिज़नेस का ज्ञान जिसके आधार पर वे जानते थे कि वो कुछ बड़ा कर ही लेंगे। उनकी कंपनी best digital Marketing Company In Delhi है।
उन्होंने बताया कि कुछ ही लोगों के साथ मिलकर उन्होंने काम शुरू किया था। और देखते ही देखते कंपनी ने मार्केट में अपना नाम बना लिया। ये सब उनके और उनकी टीम की दिन-रात मेहनत के कारण ही हो पाया है। उन्हकै मानना है कि बिज़नेस में आपको ये जरूर समझना है कि किस चीज पर ध्यान देना है और किसे छोड़ देना है। क्योंकि बहुत बार आप छोटी छोटी चीजों के चलते बड़ा दावं नहीं लगा पाते जो बिज़नेस को आगे ले जाने कि बजाय पीछे ले जाता है।
एक कामयाब बिज़नेस खड़ा करने के लिए आपको इस बात पे जरूर ध्यान देना होगा कि किस चीज को छोड़ना है और किस चीज पर ध्यान देना है। क्योंकि बहुत बार आप छोटी छोटी चीजों के चलते बड़ा दावं नहीं लगा पाते जो बिज़नेस को आगे ले जाने कि बजाय पीछे ले जाता है।