गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी गांव में आज उस समय हड़कप मच गया जब सुबह सुबह घूमने निकले लोगो ने रिहायशी इलाके में भालू के चहल कदमी करते देखा, हालांकि काफी समय तक भालू इधर उधर घूमते हुए जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ उसके बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सास ली है।
दरअसल गर्मी के बढ़ते ही जंगलो में रहने वाले वन्य जीवों को पेय जल के साथ खाने पीने की समस्या होने लगती है।।जिसके चलते जंगल मे रहने वाले वन्यजीवों को काफी परेशानी होने लगती है और ये जानवर जंगलो से निकल कर रिहायशी इलाके में पहुचने लगते है ऐसे ही आज सुबह देखने को मिला जब मरवाही वन परिक्षेत्र के दानीकुंडी गांव में एक भालू चहल कदमी करते देखा गया, जिससे लोगो मे हड़कंप मच गया जिसके बाद आसपास के लोग किसी तरह अपने आपको सुरक्षित करते हुए भालू का वीडियो बना लिया जो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।।।काफी समय तक भालू इधर उधर करता रहा और उसके बाद वह जंगल की ओर निकल गया इस दौरान ग्रामीण काफी दहशत में रहे।।भालू के जंगल में जाने के बाद लोगो ने राहत की सास ली है।
67
