खड़गे से सीएम  भूपेश बघेल की मुलाकात क्या होगा संगठन में बदलाव 

by Kakajee News

विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है | हाल ही में हमने देखा कि भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक बदलाव किया था | अब इसी राह पर कांग्रेस चलने जा रही है | दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात कर संगठन में फेरबदल का प्रस्ताव रखा है | अब क्या मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव से संगठन में होगी बदलाव ,और अगर बदलाव होती है तो किसे मिलेगी कांग्रेस की जिम्मेदारी | क्योकि इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव है | समय काफी कम है ऐसे में नए नेतृत्व के लिए संगठन को मजबूत करना बड़ी चुनौती होगी | 


जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के खड़गे से मुलकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि संगठन विस्तार और बदलाव किए जा सकते हैं । आने वाले दिनों में किस तरह से संगठन का विस्तार होगा उसको लेकर योजना बनाई जा रही है । बतादें कि छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल भी जल्द समाप्त होना है । इसके साथ ही संगठन के कई बड़े पद भी खाली होने वाले है । जिसमें कई नए लोगों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही । बतादें की वर्तमान पीसीसीचीफ और सीएम के बीच कई बार मनमुटाव की खबर सामने आई है | चाहे कांग्रेस भवन में हुई बैठक हो या कांग्रेस का अधिवेशन खुलकर  मनमुटाव देखा गया है |  


हाल ही में राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस के संविधान में कई तरह के बदलाव किए गए । ऐसे में चर्चा है कि अब उन्हीं बदलाव के अनुरूप प्रदेश में भी संगठन का विस्तार किया जाएगा । नए नियम के तहत 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण 50 वर्ष से कम के लोगों को संगठन में मौका मिलना, एसटी-एससी, ओबीसी के लिए आरक्षण इस तरह के कई नए नियमों के साथ संगठन का विस्तार किया जा सकता है ।आखिर बदलाव होगा तो कीन्हे मिलेगी जिम्मेदारी |


बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आदिवासी नेता अमरजीत भगत का नाम सबसे ऊपर है | इसके आलावा सीएम काफी करीबी माने जाने वाले सांसद दीपक बैज समेत आधा दर्जन नाम सामने आ रहे है | मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात पर कहा सीडब्ल्यूसी का रायपुर में चुनाव होना था लेकिन चुनाव नहीं हुआ ,अब इसके गठन का अधिकार अध्यक्ष के पास है | निकट भविष्य में सीडब्ल्यूसी मेंबर के सिलेक्शन होने है इसे लेकर भी चर्चा मैंने अध्यक्ष से की है | 

इधर कांग्रेस के संगठन में बदलाव के संकेत पर भाजपा कह रही है कि कहां आपस में झगड़ा चल रहा है | कुर्सी को लेकर आपस में प्रतिद्वंदी चल रही है | फिर से अपने चहेतो को नेतृत्व देने की कवायद चल रही है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं जनता की कोई चिंता नहीं है  | 


गौरतलब है कि साल के अंतिम में विधानसभा चुनाव होने हैं । कांग्रेस पार्टी लगातार संगठन विस्तार को लेकर बैठकें कर रही है । माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले संगठन में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं । लेकिन इस बदलाव का फायदा कांग्रेस को कितना मिलेगा क्योकि महज 6 माह का समय विधानसभा चुनाव में बांकी है | अब यह तो समय ही बताएगा कि बदलाव का कांग्रेस को नुकसान होगा या फायदा |

Related Posts