Ujjain Crime News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगा में मंगलवार को एक महिला की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या के मामले में गायब देवर का बुधवार को भी पता नहीं लगा है। पुलिस ने आसपास के 15 गांवों में उसकी तलाश की। हालांकि कोई जानकारी हाथ नहीं आई है। पुलिस ने गौतमपुरा पुलिस को भी उसके फोटो दिए हैं। पुलिस को आशंका है कि देवर ने ही हत्या की है। वहीं मृतका के हाथों में मिले बालों को भी जब्त किया गया है। देवर की गिरफ्तारी के बाद उसके बालों से मिलाने के लिए डीएनए करवाया जाएगा।
टीआइ पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि ग्राम नरसिंहा में रहने वाली माया पत्नी संतोष उम्र 40 वर्ष का मंगलवार दोपहर उसके घर में रक्त रंजित शव पड़ा मिला था। महिला का सौतेला पुत्र अभिषेक चार बजे स्कूल से घर लौटा तो मां का शव देखकर स्वजन व पुलिस को सूचना दी। जांच में पुलिस को पता चला है कि हत्या के दौरान मृतका का देवर ही घर पर मौजूद था। हत्या के बाद से ही वह गायब हो गया है। पुलिस ने गौतमपुरा सहित आसपास के 15 गांवों में तलाश की है। हालांकि उसका पता नहीं चला है।
स्वजन का कहना है कि मुकेश गौतमपुरा या आसपास के ही किसी गांव में गया होगा, अक्सर वह इस तरह चला जाता था। मगर हत्या के बाद से वह वापस नहीं आया है। पुलिस को आशंका है कि मुकेश ने ही हत्या की है। पुलिस को मृतका के हाथों में बाल मिले है। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। मुकेश की गिरफ्तारी के बाद उसके बालों से मिलान करवाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
