झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया कोहराम, दंपति को कुचलकर मार डाला

by Kakajee News

जामताड़ा के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बागानपाड़ा (मालडीहा) गांव में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचाया। दो लोगों को कुचलकर मार डाला। घटना रविवार सुबह साढ़े चार से पौने बजे के बीच की है। मरने वाले पति-पत्नी हैं। दोनों की पहचान 51 वर्षीय जियालाल पांवरिया व सोनामुनी टुडू के रूप में हुई है। फिलहाल वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़ा हाथी आमबगान पहाड़ी के पीछे मौजूद है।

घटना की सूचना पर रेंजर प्रतिमा कुमारी, फतेहपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार के अलावा प्रखंड पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी और अंचलाधिकारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे । इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने घंटों रेंजर प्रतिमा कुमारी को घेर कर रखा। ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक वन विभाग हाथी को नहीं भगाएगा तब तक रेंजर को जाने नहीं देंगे।

कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की सूझबूझ से रेंजर को हाथी खदेड़ने की बात कह ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया। रेंजर द्वारा दस हजार रुपये की सहायता राशि मृतक दंपत्ति के पुत्र को दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment