2 किलोमीटर तक लगाए गए 2 क्विंटल तार बरामद
कीमत 12000
मगरलोड पुलिस कर रही कार्रवाई
वन कर्मचारी व सुरक्षा श्रमिकों की सतर्कता से पकड़ाया चोर
टोमन लाल सिन्हा
मगरलोड – विकासखंड मगरलोड के अंतिम छोर में बसे वनांचल ग्राम मारागांव ,जबर्रा रोड में इन दिनों वनों की सुरक्षा के लिए प्राकृतिक पुनरुउत्पादन क्षेत्र में जहां च़राई बीज संग्रहण पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिए तथा छोटे पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन बचाव करने के लिए मारागांव वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 248,328 के 290 हेक्टेयर कूप नंबर दो मे फेंसिंग कांटा तारों से घेरा लगाया जा रहा है जिसमें अब तक चोर लगभग 10 क्विंटल फेंसिंग कांटा तार को चोरी कर ले गए हैं जिसकी जानकारी डिप्टी रेंजर एरावत सिंह मधुकर ने दी है लगातार हो रही चोरी को देखकर सुरक्षा श्रमिकों के माध्यम से निगरानी किया जा रहा था
की 18 जून को काटा तार निकालते सुरक्षा श्रमिक गीतु ध्रुव एवं वनेश्वर चेलक ने शाम 5 बजे चोरों को पकड़कर अपने डिप्टी रेंजर एरावत सिंह मधुकर दुगली संदीप सिंह जबर्रा को सूचना दिया फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मगरलोड पुलिस को दिया गया मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंचकर फेंसिंग कांटा तार चोर शत्रुघ्न पिता मिलकु राम नेताम 21 वर्ष, दयालु राम पिता स्वर्गीय बुध राम नेताम 38 वर्ष ग्राम खरखा से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए रतावाडीह के किसान केजू राम नेताम पिता नोहर 30 वर्ष निरंजन सोरी पिता रामनाथ सोरी 36 वर्ष तुलु राम पिता मिल्कु मरकाम के पास 2 क्विंटल तार बेचना कबूल किया जिसकी कीमत लगभग 12000 बताया गया जिसे मगरलोड पुलिस मौके से तार बरामद कर चोरी करने वाले ने वाले के खिलाफ अपराध क्रमांक 140/21 धारा 379 (34),411 भादवी दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है
इस कार्यवाही में मगरलोड थाना के एसआई सुभाष लाल एएसआई दक्ष कुमार साहू आरक्षक जवाहर साहू मनहरे के साथ वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार वर्मा डिप्टी रेंजर एरावत सिंह मधुकर दुगली संदीप सोम जबर्रा वन कर्मचारी रवि कंचन गेंद लाल साहू पवन शांडिल्य सुरक्षा श्रमिक गीतु ध्रुव एवं वनेश्वर चेलक मारागांव का विशेष रणनीति के तहत चोरों को पकड़ा गया
अनिल कुमार वर्मा रेंजर दुगली – यह चोरी का सिलसिला लगातार कुछ दिनों से चल रहा था लेकिन हमारी निगरानी एवं सतर्कता से चोरों को आज पकड़ा गया चोरी की गई कांटा तार की पतासाजी की जा रही है
हम शीघ्र ही चोरों का पता लगाएंगे क्षेत्र में कांटा तार चोर लोग गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं
