रायगढ़। भूपदेवपुर के ग्राम नहरपाली में संचालित जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। उद्योग के अंदर कीलन की डस्ट सेटलिंग चेंबर में अन्य दिनों की तरह आज मजदूर सफाई का कार्य कर रहे थे। इसी बीच जोरदार आवाज के साथ चौंबर ब्लास्ट हो गया। अचानक ब्लास्ट होने से मौके पर कार्य कर रहें वहाँ के 6 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। विस्फोट से गर्म डस्ट से सबसे अधिक प्रभावित 6 मजदूर हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मजदूर नेता शाहनवाज खान घायलों का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे जहां घायलों से चर्चा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जिला इंटक आपके साथ है। आप घबराईये नही यह समय मनोबल रखने का है और घायलों समेत उनके परिजनों एवं साथ काम कर रहे कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि कंपनी प्रबंधन से बात करके बेहतर से बेहतर इलाज व मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही इसके बाद शाहनवाज खान ने कंपनी प्रबंधन से बात किया कि जिन दो लोगों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर भेजा गया है उनका उपचार वहां सही ढंग से हो साथ ही साथ यहां बाकी बचे तीन घायलों का भी उपचार सही ढंग से हो और उनमें से एक मरीज जिसकी हालत गंभीर होते दिख रही है। डाक्टर से सलाह लेते हुए उसे भी उपचार हेतु बाहर भेजने की मांग की गई है। शाहनवाज खान का कहना था कि इंटक सदैव मजदूर हित में काम करते रहा है और मजदूरों को होनें वाली परेशानियों में सदैव उनके समक्ष खड़ा रहेगा। कंपनी प्रबंधन के द्वारा लापरवाही किसी भी हद तक बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी से सोमवार को मुलाकात कर जिले के समस्त उद्योगों में लगातार बरती जा रही लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में कमी से मजदूरों के साथ हो रही दुर्घटनाओं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आज घायलों से मिलने शाहनवाज खान समेत इंटक से अजीम सैफीए अनित पटेलए सलमान खान पहुंचे।