रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काबू में आने के बाद अब डेंगू ने पैर पसारना शुर कर दिया है। रोजाना डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 18 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 233 हो गए हैं।
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। जिस तरह से कोरोना का कोई पुख्ता इलाज नहीं है, ठीक वैसे ही डेंगू का भी। कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन है मगर डेंगू के लिए न कोई इंजेक्शन है न वैक्सीन। इसलिए सर्तक रहें, सावधानी बरतें, साफ-सफाई बनाए रखें।