विमान से गिरकर छत पर मिले थे लोगों के शव.. मकान मालिक ने बयां किया दर्दनाक मंजर

by Kakajee News

काबुल पर तालिबान के कब्‍जे के बाद वहां से निकलने की नाकाम कोशिश में कई लोगों ने जान गंवाई थी। यह दुर्घटना सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुई थी। अमेरिका के सी-17 मालवाहक विमान के उड़ान भरने के दौरान अफगानिस्तान छोड़कर जाने की जल्दबाजी में सैकड़ों अफगानों के विमान में चढ़ने की कोशिश के दौरान घटना हुई थी। सोशल मीडिया में भी इसकी तस्‍वीरें खूब वायरल हुई थीं। विमान के टेक ऑफ करते ही लोगों के उससे गिरने की तस्वीरों ने दिल दहला दिया था। अब इनमें से कुछ लोगों की पहचान हो रही है।


स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उड़ते प्‍लेन से गिरने वाले व्‍यक्तियों में से एक अफगानिस्‍तान यूथ फुटबॉल टीम का प्‍लेयर जाकी अनवारी है। जाकी शानदार फुटबॉल खिलाड़ी था। वह अफगानिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व करने वाली युवा सॉकर टीम का सदस्‍य रहा है। देश को जाकी से काफी उम्‍मीद थी। एक और व्‍यक्ति मातिन हो सकता है। वह दो दिनों से लापता है।

वहीं, दो लोगों के शव वली सालेक के घर की छत पर गिरे थे। इनमें से एक की पहचान शफीउल्‍ला होतक के तौर पर हुई है। वह डॉक्‍टर थे। जेब में मिले बर्थ सर्टिफिकेट से इसका खुलासा हुआ। दूसरे व्‍यक्ति की पहचान फिदा मोहम्‍मद के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 30 साल से कम थी।


वली सालेक ने बताया कि वह काबुल में अपने परिवार के साथ घर पर थे, जब छत पर से तेज आवाज आई। यह आवाज किसी ट्रक टायर के फटने जैसी थी। छत पर दो शव देखकर उनके होश उड़ गए। उनकी पत्‍नी तो यह मंजर देख बेहोश होकर गिर पड़ीं। सालेक का घर एयरपोर्ट से 4 किमी दूर है। ये दोनों शख्‍स उन सैकड़ों लोगों में शामिल थे जो अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17 विमान के पहियो से लटककर अफगानिस्‍तान छोड़ना चाहते थे। गिरने पर दोनों शवों के अंग-भंग हो गए थे।

Related Posts