भगवान श्री रामचंद्र का जीवन चरित्र हर किसी के लिए आदर्श है – भाई महावीर

by Kakajee News

रायगढ़ । श्रीराम सेना जन कल्याण समिति ने विगत दिवस संजय मैदान में विजयादशमी पर्व का आयोजन किया था। वहीं उस भव्य आयोजन में समाजसेवी भाई महावीर अग्रवाल का कहना था कि श्रीराम प्रभु जन- जन के आदर्श हैं।

रामायण ग्रंथ से हमें यह सीख मिलती है कि प्रभु श्री राम कठिन से कठिन ने विषम परिस्थिति में अपने आप को कैसे तटस्थ रखते हैं व उनके आदर्शों का अनुशरण हमें कैसे करना चाहिए। यह सीख मानव समाज के व्यक्ति को मिलती है। वहीं महावीर अग्रवाल शहर के रामभांठा स्थित संजय मैदान में किए गए श्रीराम सेना जन कल्याण समिति के द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

समाज सेवी महावीर अग्रवाल का कहना था कि पिछले कुछ वर्षों से श्रीराम सेना जन कल्याण समिति के द्वारा पंरपरा शुरू की गई है, जो काफी सराहनीय है।

उनका कहना था कि रावण दहन कार्यक्रम से हमें हमारे सनातनी परंपरा का ज्ञान होता है। वहीं इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद व भाजपा नेता डिग्री लाल साहू भी शामिल हुए। उन्होंने भी इस आयोजन की सराहना की। साथ ही क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की शुभकानाएं दी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम सिंह, वार्ड पार्षद अशोक यादव, पार्षद डिग्री लाल साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार चूड़ामणि साहू भी शामिल हुए। उन्होंने भी आयोजन समिति को कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, मुकेश पटवा, अनुपम खमरोई सहित अनेक लोग रामभांठा संजय मैदान में उपस्थित थे।

Related Posts