देश का सम्पूर्ण कोविड टीकाकृत पहला जिला बनने की राह पर रायगढ़,87 प्रतिशत से अधिक लोगों को लग चुकी हैं दोनों डोज

by Kakajee News

रायगढ़ ।  कोविड वैक्सीनेशन के मामले में रायगढ़ जिला देशभर में सबसे आगे है। जिले में  मंगलवार शाम तक कम से कम 87 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके का दूसरा डोज लग चुका है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज में अव्वल रहने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

सोमवार को एक दिन में ही 50,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई जिसके बाद आंकड़ा 8.99 लाख  तक पहुँच गया इसके बाद मंगलवार शाम तक 3,000  से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस तरह जिले में कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के लाभार्थियों की संख्या 9 लाख के पार जा चुकी है।


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ भानू पटेल ने बताया,“25 जून तक तमनार में 105.3ःऔर बरमकेला में भी 101.6ः लोगों को टीका लगाया जा चुका है। ये दो ब्लॉक हैं जहां वैक्सीनेशन टारगेट से अधिक हुआ है। पूरे जिले में 10.42लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है। जिसमें से मंगलवार शाम तक 9लाख से अधिकलोगों को टीका लगाया जा चुका है, हालांकि सोमवार को 1.04लाख लोगों को दूसरा डोज का टीका लगाए जाने का टारगेट रखा गया था, जिसमें 50,405लोगों को दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। खुशी की बात यह है कि सारंगढ़ में 14,000 से अधिक लोगों ने एक दिन में टीका  लगवाया है। आशा है कि रायगढ़ जल्द ही कोविड टीके से पूर्ण टीकाकृत होने वाला देश का पहला जिला बन  सकेगा।  


वार्ड नंबर 16 में अपने साथियों के साथ टीकाकरण कार्य में लगी वैक्सीनेटर ममता महंत ने बताया,“अभी भी लोग दूसरा टीका लगाने में कतरा रहे हैं और तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। इससे पहले वह कहते थे कि दशहरा बाद लगाएंगे अब दीवाली के बाद की बात कह रहे हैं। जबकि टीके के दूसरे और पहले डोज में कोई खतरा नहीं है।हम ऐसे लोगों को फोन पर सूचना दे रहे हैं घर तक जा रहे हैं । लोगों को भी जागरूक होना होगा।  


वार्ड 16 की प्राची द्विवेदी बताती हैं,“मुझे दूसरे डोज को लेकर तबियत खराब होने का डर था क्योंकि पहले डोज के बाद उन्हें बुखार आया था लेकिन नर्स द्वारा समझाने पर उन्होंने दूसरा डोज लगवाया और आज 10 दिन बाद भी उनकी न तो तबियत खराब हुई न ही किसी प्रकार का साइड इफेक्ट हुआ।    

Related Posts

Leave a Comment